उदयपुर – मेवाड़ा प्रजापत समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित मेवाड़  कैलाशपुरी उदयपुर का ऐतिहासिक वार्षिक ध्वजा उत्सव एवं शिक्षा सम्मान समारोह महोत्सव कैलाशपुरी स्थित कुलदेवी माँ श्री श्रीयादे मंदिर प्रांगण में गुरुवार को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
             युवा संगठन अध्यक्ष कमलेश प्रजापत ने बताया कि गुरुवार सांयकाल को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या व रात्रि जागरण हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में समाज बंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वही शुक्रवार को प्रातः विधि विधान द्वारा श्रीयादे माता मंदिर में पूजा हवन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष रोशनलाल कुम्हार की अध्यक्षता में प्रातः 9:00 बजे से पांडाल में शिक्षा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ। सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम कुलदेवी माँ श्री श्रीयादे की तस्वीर के सम्मुख माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
         अध्यक्ष रोशनलाल कुम्हार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के संकल्प समाज को जोड़ने, युवाओ को संगठित करने, महिलाओ को अग्रिम पंक्ति में लाने व प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की कार्ययोजना की प्रगति से अवगत कराया, साथ ही प्रचलित रीति रिवाजों में बदलाव की क्रियान्विति प्रमुख रूप से युवाओ, महिलाओ एवं समाज के संभ्रांत वर्ग पर निर्भर होना बता इनसे इस ओर पूर्ण सहयोग करने की अपेक्षा की।

 संस्थान सचिव विष्णु प्रजापत ने संस्थान द्वारा वर्ष भर में किये गए कार्यों का लेखा-जोखा ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा संस्थान की वार्षिक पत्रिका श्री कुम्हारिका तथा कुलदेवी माँ श्रीयादे के प्रस्तावित भव्य मंदिर की काष्ठ प्रतिकृति का विमोचन करवाया। मंदिर की प्रतिकृति का विमोचन होते ही विभिन्न समाज जनो द्वारा पूर्ण उत्साह दिखाते हुए मंदिर के नवनिर्माण हेतु सहयोग राशि की घोषणाए की गई जिससे इस कार्य हेतु 21 लाख रुपए की घोषणाये कार्यक्रम स्थल पर ही प्राप्त हो गई।

संस्थान कोषाध्यक्ष जगदीश लोयरा द्वारा संस्थान के वार्षिक आय व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।

  कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष कमलेश प्रजापत व महामंत्री विजय प्रजापत द्वारा कक्षा 6 से लगाकर ऊपर की सभी कक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले तथा खेल व विभिन्न गतिविधियों में प्रजापति समाज का नाम रोशन करने वाले प्रजापति समाज के सभी छात्र-छात्राओं को एक-एक कर मंच पर बुलाया गया तथा मंचासीन सभी माननीय अतिथियो द्वारा उन्हें पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा कक्षा 8, 10 व 12 वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए नकद छात्रवृति प्रदान की गई। 

कार्यक्रम में प्रजापति समाज की कुलदेवी भक्त शिरोमणि माँ श्रीयादें की आरती व ध्वजा हेतु बोलियां लगाई गई। श्रीयादे माता की ध्वजा की बोली लगाकर दिनेश पिता लीलाधर डाबरिया अहमदाबाद के परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई तथा माताजी की आरती की बोली लगाकर गोपाल धुँवाड़िया, बेदला के परिवार द्वारा माताजी की आरती की गई तथा इस अवसर पर प्रजापति नगर, सुन्दरवास में समाज भवन के निर्माण में सहयोगकर्ता भामाशाहो का सम्मान किया गया।

 कार्यक्रम का संचालन सचिव विष्णु प्रजापत ने किया तथा सभी को धन्यवाद उपाध्यक्ष अशोक नाथद्वारा ने दिया।                

कार्यक्रम के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस पूरे आयोजन में संस्थान क्षेत्र में आने वाले उदयपुर शहर व आस-पास के 84 गांवो से 2000 से अधिक समाज बंधु सम्मिलित हुए।

 इस भव्य आयोजन को लेकर सभी समाजजनों में भारी उत्साह व हर्ष का वातावरण रहा।
           
कार्यक्रम में संस्थान संरक्षक बंशीलाल कुम्हार,  उपाध्यक्ष अशोक नाथद्वारा, सहसचिव शंकर प्रजापत, झाड़ोल अध्यक्ष नाथूलाल ओंगणा, महिला संगठन अध्यक्षा रूपा बाई, महामंत्री रेखा कुमार, युवा संगठन महामंत्री पिंटू प्रजापत, विजय प्रजापत, नाथूलाल, सुरेश प्रजापत मेड़ता, भंवरलाल रामा, रामलाल करोली, बंशीलाल पलाना, उदयलाल केसुली, नानूराम, गोविंद वल्लभनगर, मदनलाल भुवाणा, बाबूलाल, गोविंद सुंदरवास, श्यामलाल कुम्हारवाड़ा, मोहनलाल मोहलीचोहट्टा, कैलाश मोड़ी सहित संस्थान, युवा तथा महिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सम्मानित समाज बंधु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *