#Shivratri देश भर में आज मनाई जाएगी महाशिवरात्रि  – सजे शिवालय – 

महाशिवरात्रि को लेकर देश भर में शिव भक्त बाबा भोलेनाथ की भक्ति में सराबोर हो गए है।  शहरो नगरों से लेकर गली मोहल्लो में बने छोटे से बड़े शिवालयो में भव्य रोशनी और फूलो से सजावट की गयी है। 

देवो के देव  महादेव को खुश करने के लिए जहा भक्त अपनी श्रद्धानुसार तैयारियां कर रहे है वही भक्तो की राह कोई बाधा ना आए इसके लिए प्रशासन ने चुस्त दुरुस्त तैयारियां कर रखी है। 

 अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थान व्  मंदिरो में पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जा रहे है।  


महाशिव रात्रि के पावन पर आईये  जानते है भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग  कहा कहा स्‍थापित है। 


बारह ज्योतिर्लिंग जो पूजा के लिए भगवान शिव के पवित्र धार्मिक स्थल हैं। वे स्वयम्भू शिव  के रूप में जाने जाते हैं, जिसका अर्थ है “स्वयं उत्पन्न”। बारह स्‍थानों पर बारह ज्‍योर्तिलिंग स्‍थापित हैं।
1. सोमनाथ मंदिर – गुजरात 
2. श्री शैल मल्लिकार्जुन – मद्रास 
3. महाकाल- उज्जैन, महाकालेश्वर शिवलिंग 
4. ॐकारेश्वर – मध्यप्रदेश -ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग 
5. नागेश्वर-गुजरात-नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
6. बैजनाथ-बिहार- शिवलिंग
7. भीमाशंकर- महाराष्ट्र – भीमशंकर ज्योतिर्लिंग।
8. त्र्यंम्बकेश्वर-नासिक (महाराष्ट्र) – त्र्यंम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग
9. घुमेश्वर-महाराष्ट्र -घुमेश्वर ज्योतिर्लिंग
10. केदारनाथ-हिमालय 
11. काशी विश्वनाथ-बनारस, विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग
12. रामेश्वरम्‌ – त्रिचनापल्ली (मद्रास) – रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *