
beautiful store Matunga

मुबंई / देश विदेश के ख्यातनाम ब्यूटी प्रोडक्ट को उपलब्ध करवाने वाले ब्यूटीफुल ग्रुप ऑफ़ कंपनी के नए शोरूम का भव्य उद्घाटन गुरूवार को मुंबई के माटुंगा क्षेत्र में भव्यता के साथ संपन्न हुआ हुआ l

ब्यूटीफुल ग्रुप के संस्थापक नरेंद्र चौधरी व श्रीमती लिला देवी चोधरी ने साधु संतो, मित्रों व परिजनों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर विधिवत रूप से शोरूम का उद्घाटन किया l
लगभग 4 हजार स्क्वायर फीट के विशाल अहाते में फैले हुए इस नए शोरूम में वर्ल्ड की तमाम इंटरनेशनल कॉस्मेटिक कंपनियों के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं l
फिल्म इंडस्ट्रीज, समाज सेवी व् नेशनल इंटरनेशनल कंपनी के उच्च पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर चौधरी परिवार को नए प्रतिष्ठान के ओपनिंग समारोह के लिए शुभकामनाएं दी l

ओनलाईन मिला गुरुदेव का आशीर्वाद….
गुरुकृपा पात्र शिष्य नरेंद्र चौधरी एंव परिवार के गुरु विश्वगुरु स्वामी महेश्वरानंद जी महाराज जाडन आश्रम ऑनलाइन वर्चुअल रुप से उद्घाटन में सम्मिलित हुए स्वामीजी करीबन 1 घंटे से ज्यादा समय ऑनलाइन रहते हुए उद्घाटन को विधिवध रूप से संपन्न कराया।

स्वामीजी के निर्देशानुसार महन्त स्वामी फुलपुरी जी महाराज, स्वामी अवतार जी पुरी महाराज, स्वामी राजेन्द्र पुरी जी महाराज, व काशी से पधारे विद्वान संत और ब्राह्मणों ने शास्त्रीय विधि के अनुसार गणपति जी व दिव्य कलश की स्थापना की उसके पश्यात वास्तु देवता की पूजा कर संपूर्ण शोरूम के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश करवाया।



