
yoga at juhu mumbai
आज देश व् दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। हर वर्ग के लोगों में योग दिवस (yog divas) को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला।
कोरोना महामारी के कारण बीते दो साल से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाया गया था। वर्ष 2019 के बाद आज सार्वजनिक तौर पर योग दिवस मनाया गया।

वही मुंबई में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जुहू बीच (juhu beach) पर सामूहिक विशाल योगा का आयोजन हुआ। सुबह 6 बजे से ही सफेद गणवेश में हजारों की संख्या में योगा प्रेमियों का हुजूम म्यूजिक के साथ ऐरोबिक योग करने का नजारा देखने जैसा था।
अनुशासन की पलना करते हुए एक ही क्रम से एक कतार में संगीत की मधुर धुन के साथ योग करते योग प्रेमियों को देख कर ऐसा लग रहा था मनो मानो समुद्र की लहरें म्यूजिक के साथ नाच रही हो।

उषा बेन पटेल ने सभी योगा प्रेमियों को अपने शरीर को किस तरह स्वस्त रखे उसे ऐरोबिक के माध्यम से करके बताया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अमित साटम ने सभी योगा प्रेमियों का अभिवादन किया। आयोजन को सफल बनाने में रोशन भाई बोहरा के साथ सभी योगा टीम का सहयोग रहा।