पारम्परिक वेशभूषा के साथ हुआ रंगा-रंग रास गरबा का आयोजन 

   मुंबई । मायानगरी मुंबई से सटे धार्मिक नगरी विरार में सीरवी विकास मंडल विरार एवं महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में विरार वेस्ट में  स्थित आईमाता मंदिर परिसर में आयोजित नो दिवसीय नवरात्री महोत्सव का समापन बड़े हर्षौल्लास के साथ हुआ। 
  आयोजन में प्रतिदिन माँ श्री आईमाताजी की महाआरती के पश्यात मंदिर प्रागण में  गरबा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया।  जिसमे नन्हे-मुन्हे बच्चे और महिलाये ने पारम्परिक वेशभूषा के साथ रंगा-रंग रास गरबा में  बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया I 

   वही महिलाओं और युवाओं ने लोक गीतों, देशभक्ति गीतों पर सुंदर गीत प्रस्तुत किये जिसमे आवणो पड़ेला माताजी आवणो पड़ेला। … आज की भक्ति थाने आवणो पड़ेला। .. केसरिया बालम पधारो म्हारे देश…  आदि गीतों पर जमकर गरबा डांडिया रास कर राजस्थानी लोक संस्कृति को साकार किया। पूरा माहोल खुशियों से भरा रहा । वही उपस्तिथ गणमान्य समाजबंधुओं द्वारा तालियों के साथ हौसला अफजाई करते रहे।  

  डांडिया रास के साथ रात्रि में अलग अलग भजन मण्डली द्वारा सुन्दर भजनो को प्रस्तुति देकर आयोजन पर चार चाँद लगा दिया । 
    नो दिनों तक चले नवरात्रि महोत्सव के दौरान जिन भाईयों, माताओं और बहिनों ने अखण्ड व्रत किया  उन सभी का आईमाता मन्दिर परिसर में मंडल  की और से हार और तिलक लगाकर बहुमान भी किया गया।    नवरात्रि महोत्सव के दौरान नवयुवक मण्डल, महिलाओं एवं समाज के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं, माताओं-बहिनों ने बहुत ही अच्छी व्यवस्था बनाए रखी और कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना सक्रिय व सराहनीय सहयोग प्रदान किया। 

आयोजन को सफल बनाने में  विरार सीरवी समाज के अध्यक्ष जयेश भायल, सचिव कानाराम परिहारिया,  कोषाध्यक्ष विजय सोलंकी, मिडिया प्रभारी नगाराम चौधरी सहित समस्त  पदाधिकारी व् महिला मंडल का विशेष योगदान रहा 

प्रस्तुति :- कैलाश चौधरी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *