
Shrimad Bhagwat Katha

मुबंई / राजसमंद जिले के केसुली (Kesuli) गांव में बुधवार को सात दिवसीय महा भागवत पुराण सप्ताह कथा का शुभारंभ हुआ।
गांव के श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण मे आयोजित कथा का वाचन वृंदावन धाम (Vardhavan Dham) से आए संत पवन महाराज के सानिध्य मे होगा।
कथा के पहले दिन भागवत जी की पुजा अर्चना कर गावं की परिक्रमा की गई महाराज ने अपने प्रवचन में कहाँ कि भागवत स्वयं भगवान श्री कृष्ण का साक्षात स्वरूप है जिसके श्रवण करने पर मानव जीव को चार लाभ प्राप्त होते हैं
पहला भक्ति दूसरा ज्ञान तीसरा वैराग्य चौथा मुक्ति भागवत भगवान (Mukti Bhagvat Bhagvan) के मुख से निकला एक ऐसा अमृत है जिसके श्रवण करने पर मानव जीव का जीवन धन्य हो जाता है
इच्छा पूर्ण होती है कथा 21 सिंतबर तक चलेगी।

पुष्पों से किया स्वागत ……
श्री चारभुजा नाथ मंदिर केसूली में भागवत के आरंभ के पहले दिन सभी ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा से भागवत का स्वागत किया माताओं बहनों ने कलश धारण किए बड़े धूमधाम हर्षोल्लास के साथ में सभी ग्रामवासी भक्तजनों ने भागवत की यात्रा में भाग लिया।
पुरे गांव की सहभागिता….

केसुली ग्राम मे सार्वजनिक रुप से पहली बार आयोजित हो रहे इस आयोजन मे सभी जातियों की सहभागिता है जिससे उत्साह का माहौल बना हुआ है कथा का समय श्याम 7:30 बजे से 10:30 बजे तक का रखा है आयोजकों ने सभी भक्तजन से कथा श्रवण करने की अपील की गई है।