
फरारा महादेव स्थित मां श्रीयादेवी मंदिर में मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संस्था मंदिर मण्डल फरारा के तत्वाधान में आयोजित वैशाखी अष्टमी के उपलक्ष्य में सोमवार को आयोजित वार्षिक ध्वजा महोत्सव में वैदिक मंत्रोच्चार एवं गगनभेदी जयकारों के बीच ध्वजा चढ़ाई गई।
राजसमंद/फरारा महादेव स्थित मां श्रीयादेवी मंदिर में मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संस्था मंदिर मण्डल फरारा के तत्वाधान में आयोजित वैशाखी अष्टमी के उपलक्ष्य में सोमवार को आयोजित वार्षिक ध्वजा महोत्सव में वैदिक मंत्रोच्चार एवं गगनभेदी जयकारों के बीच ध्वजा चढ़ाई गई।

दिक मंत्रोचार एवं जयकारों के बीच मां श्रीयादेवी मंदिर शिखर पर चढ़ाई ध्वजा
राजसमंद/फरारा महादेव स्थित मां श्रीयादेवी मंदिर में मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संस्था मंदिर मण्डल फरारा के तत्वाधान में आयोजित वैशाखी अष्टमी के उपलक्ष्य में सोमवार को आयोजित वार्षिक ध्वजा महोत्सव में वैदिक मंत्रोच्चार एवं गगनभेदी जयकारों के बीच ध्वजा चढ़ाई गई।
स दौरान वहीं समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। महोत्सव को लेकर सुबह विप्रजनों के सानिध्य में हवन वह अनुष्ठान हुआ जिसमें यजमान के रूप में समाज के वरिष्ठ जनों ने भाग लेकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां दी।
हवन के उपरांत सभी ने मंदिर परिक्रमा की। पश्चात समाज अध्यक्ष रामचन्द्र प्रजापत, मांगीलाल गुड़ला, अहमदाबाद से समाज अध्यक्ष बाबूलाल प्रजापत, उदयलाल केसूली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरोत्तम नाथद्वारा,हीरालाल थोरिया, सोहनलाल अहमदाबाद सहित वरिष्ठजनों की मौजूदगी में श्रीयादेवी मंदिर शिखर पर विधिपूर्वक ध्वजा चढ़ाई गई।

प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
इस दौरान समाजजनों ने मां श्री श्रीयादेवी एवं प्रभु के गगनभेदी जैकारे लगाकर परिवेश को गुंजा दिया। ध्वजा रस्म के उपरांत महा आरती हुई। पश्चात इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। इसमें मुख्य अतिथि भामाशाह किशनलाल प्रजापत गांवगुड़ा थे।

समारोह में शिक्षा, खेल आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्षन एवं उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले विद्यार्थियों एवं युवाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने प्रतिभाओं की हौसला अफजई करते हुए जीवन में सदैव सकारात्मक सोच रखकर आगे बढ़ने व संस्कारवान बंद कर समाज व राष्ट्र हित में कार्य करने का आह्वान किया। प्रारम्भ में फरारा चौखला अध्यक्ष रामचन्द्र प्रजापत एवं सदस्यों ने अतिथियों का उपरणा व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

भजन संध्या में कलाकारों दी शानदार भजनों की प्रस्तुति
कार्यक्रम में अमृतलाल गांवगुड़ा, किशन बडारड़ा, सोहन पीपरड़ा, लक्ष्मीलाल शिशोदा, भंवरलाल गुड़ला, चुन्नीलाल सायों का खेड़ा, भंवरलाल कुंचोली, राजेश मोखाड़ा, कामां समाज अध्यक्ष पुखराज सगरुण, लालूराम फरारा सहित अन्य पदाधिकारी आदि उपस्तित रहे। दो दिवसीय महोत्सव के अन्तर्गत रविवार को जागरण हुआ। वहीं देर रात तक चली भजन संध्या जिसमें स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।